Smriti Mandhana Bowling: WPL 2023 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनकी टीम 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी। बैंगलोर का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन स्मृति मंधाना कप्तान के तौर पर फ्लॉप रहीं, लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। दरअसल, मंधाना ने आरसीबी के आखिरी मुकाबले में गेंदबाज़ी करके अपने हाथ अजमाएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है।
मंधाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाज़ी की। इस मैच में MI की जीत लगभग तय हो चुकी थी ऐसे में कप्तान ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उन्होंने 3 गेंद फेंकी जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने 9 रन बनाकर टारगेट प्राप्त कर लिया। हालांकि अब मंधाना का बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके दो कारण हैं पहला मंधाना ने पहली बार गेंदबाज़ी की और दूसरा उनका एक्शन लगभग विराट कोहली जैसा था।
Smriti Mandhana bowling!!#TATAWPL #ನಮ್ಮRCB #RCBvsMI #SmritiMandhana pic.twitter.com/zlgKIYxend
— Prajwal Kalappa (@PrajwalKalappa) March 21, 2023
जी हां, स्मृति मंधाना का बॉलिंग एक्शन लगभग विराट कोहली की तरह ही है। क्रिकेट फैंस लगातार ही सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के बॉलिंग वीडियो शेयर करके तुलना कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ज्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है, लेकिन वह अंडर 19 के दिनों में गेंदबाज़ी किया करते थे। एक इंटरव्यू में विराट ने खुद को क्विक राइट आर्म गेंदबाज़ी बताया था।
Smriti Mandhana and Virat kohli bowling action !!#WPL #ViratKohli #SmritiMandhana pic.twitter.com/4Os3x1ZyGC
— Vikas Dadhich (@Vikasdadhich01) March 21, 2023