Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB में दो-दो विराट, स्मृति ने किया कोहली का बॉलिंग एक्शन कॉपी; देखें VIDEO

WPL में RCB के आखिरी मुकाबले में स्मृति मंधाना गेंदबाज़ी करती दिखीं। उनका बॉलिंग एक्शन लगभग विराट कोहली जैसा था।

Advertisement
Cricket Image for RCB में दो-दो विराट, स्मृति ने किया कोहली का बॉलिंग एक्शन कॉपी; देखें VIDEO
Cricket Image for RCB में दो-दो विराट, स्मृति ने किया कोहली का बॉलिंग एक्शन कॉपी; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 22, 2023 • 12:45 PM

Smriti Mandhana Bowling: WPL 2023 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का सफर खत्म हो चुका है। इस टूर्नामेंट में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनकी टीम 8 मुकाबलों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर सकी। बैंगलोर का आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था जिसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन स्मृति मंधाना कप्तान के तौर पर फ्लॉप रहीं, लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। दरअसल, मंधाना ने आरसीबी के आखिरी मुकाबले में गेंदबाज़ी करके अपने हाथ अजमाएं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैल चुका है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 22, 2023 • 12:45 PM

मंधाना ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाज़ी की। इस मैच में MI की जीत लगभग तय हो चुकी थी ऐसे में कप्तान ने गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। उन्होंने 3 गेंद फेंकी जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने 9 रन बनाकर टारगेट प्राप्त कर लिया। हालांकि अब मंधाना का बॉलिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसके दो कारण हैं पहला मंधाना ने पहली बार गेंदबाज़ी की और दूसरा उनका एक्शन लगभग विराट कोहली जैसा था।

Trending

जी हां, स्मृति मंधाना का बॉलिंग एक्शन लगभग विराट कोहली की तरह ही है। क्रिकेट फैंस लगातार ही सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों के बॉलिंग वीडियो शेयर करके तुलना कर रहे हैं। बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ज्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है, लेकिन वह अंडर 19 के दिनों में गेंदबाज़ी किया करते थे। एक इंटरव्यू में विराट ने खुद को क्विक राइट आर्म गेंदबाज़ी बताया था।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

विराट कोहली की गेंदबाज़ी की बात करे तो यह स्टार खिलाड़ी 273 वनडे मुकाबलों में अब तक कुल 4 विकेट झटक चुका हैं। वनडे फॉर्मेट में कोहली ने लगभग 641 गेंद यानी लगभग 106 ओवर गेंदबाज़ी की है। इतना ही नहीं विराट ने टी20 क्रिकेट में भी 4 विकेट झटके हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 3 और लिस्ट ए क्रिकेट में 4 विकेट दर्ज हैं। स्मृति मंधाना की बात करें तो उनके लिए वुमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खास नहीं रहा, लेकिन उन्होंने सीजन के खत्म होते-होते अपनी गेंदबाज़ी की कला दिखाई है। ऐसे में फैंस उनसे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीजन में वह अच्छा प्रदर्शन करें और RCB टाइटल जीते।

Advertisement

Advertisement