Advertisement

अटपटे एक्शन वाले सोहेल तनवीर ने बदला अंदाज, LLC में शेन वॉर्न की तरह घुमाई गेंद; देखें VIDEO

LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सोहेल तनवीर स्पिन गेंदबाज़ी करते नजर आए। उन्होंने एरोन फिंच को आउट भी किया।

Advertisement
Cricket Image for अटपटे एक्शन वाले सोहेल तनवीर ने बदला अंदाज, LLC में शेन वॉर्न की तरह घुमाई गेंद; द
Cricket Image for अटपटे एक्शन वाले सोहेल तनवीर ने बदला अंदाज, LLC में शेन वॉर्न की तरह घुमाई गेंद; द (Sohail Tanvir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 14, 2023 • 01:42 PM

Sohail Tanvir Bowling: पाकिस्तान के पूर्व स्टार गन गेंदबाज़ सोहेल तनवरी अपनी आग उगलती गेंदों और अटपटे एक्शन से विपक्षी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया करते थे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में भी ऐसा ही देखने को मिला है, लेकिन यहां सोहेल तनवरी ने गेंद को लहराकर नहीं बल्कि गेंद को घुमाकर सुर्खियां लूटी हैं। जी हां, यह पाकिस्तानी गेंदबाज़ स्पिन गेंदबाज़ी करता कैमरे में कैद हुआ है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 14, 2023 • 01:42 PM

फिरकी में फंसे फिंच: यह मुकाबला एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच खेला गया था। वर्ल्ड जायंट्स की इनिंग के दौरान सोहेल स्पिन गेंदबाज़ी करते नज़र आए। इतना ही नहीं, इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने किसी मास्टर स्पिनर की तरह गेंद को खूब घुमाया और इसी बीच विपक्षी टीम के कप्तान एरोन फिंच का विकेट भी चटका दिया। फिंच तनवीर को बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वह फिरकी में फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे।

Trending

बता दें कि इस मैच में सोहेल तनवीर ने 2 ओवर गेंदबाज़ी की जिसके दौरान उन्होंने महज 9 रन खर्चकर एक विकेट अपने नाम कर लिया। सोहेल की गेंदबाज़ी में खास बात यह रही कि 12 बॉल डिलीवर करने के दौरान उन्होंने 8 गेंद डॉट डिलीवर की यानी 1.2 ओवर में उन्होंने कोई भी रन विपक्षी टीम को नहीं दिया। सोहेल तनवीर अब तक टूर्नामेंट में 4 विकेट चटका चुके हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस मुकाबले की बात करें तो वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण 20-20 ओवर से घटाकर 10-10 ओवर तक का कर दिया था। इसके बाद एशिया लायंस ने मिस्बाह (44) और दिलशान (32) की तूफानी पारियों के दम पर 99 रन बनाए। इसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की टीम 10 ओवर में सिर्प 64 रन ही बना सकी और मुकाबला 35 रनों से गंवा बैठी।

Advertisement

Advertisement