Sophie Devine Video: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने रविवार, 11 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ 42 गेंदों 7 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 95 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच सोफी ने DC की स्पिन गेंदबाज़ स्नेह राणा (Sneh Rana) का तो बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उनके पहले ही ओवर में पूरे 32 रन ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात जायंट्स की पारी के पावरप्ले के आखिरी ओवर में घटी। यहां दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन जेमिमा रोड्रिग्स ने स्नेह राणा को विकेट निकालने के लिए अटैक पर लगाया था, जो कि टीम की चौथी बॉलर थीं। हालांकि दूसरी तरफ पावरप्ले में एक स्पिनर को देखकर सोफी डिवाइन की आंखें चमक गईं और उन्होंने पहली ही गेंद से उन्हें टारगेट करने का फैसला किया।
इसके बाद होना क्या था, 31 साल की दाएं हाथ की गेंदबाज़ स्नेह राणा एक के बाद एक गेंद फेंकती रहीं और 36 साल की ताकतवर खिलाड़ी सोफी डिवाइन एक के बाद एक चौके-छक्के ठोकतीं रहीं। यहां सोफी ने पहली दो गेंदों पर चौके और फिर अगली चार गेंदों पर छक्के लगाए। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।