Advertisement

बावुमा Rocked अंपायर Shocked... एक नहीं दो बार बदल डाला अंपायर का फैसला; देखें VIDEO

SA vs NED मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने दो बार सफल डीआरएस लेकर अंपायर को गलत साबित किया और उनका फैसला पलट दिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat October 17, 2023 • 17:43 PM
बावुमा Rocked अंपायर Shocked... एक नहीं दो बार बदल डाला अंपायर का फैसला; देखें VIDEO
बावुमा Rocked अंपायर Shocked... एक नहीं दो बार बदल डाला अंपायर का फैसला; देखें VIDEO (Temba Bavuma)
Advertisement

SA vs NED, CWC 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच मंगलवार (17 अक्टूबर) को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया है। कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और उनके गेंदबाज़ों ने नीदरलैंड्स के चार विकेट महज़ 50 रनों के स्कोर तक गिरा दिये। इसी बीच टेम्बा बावुमा ने शानदार कप्तानी की और डीआरएस का सही इस्तेमाल करके अंपायर के दो फैसलों को बदल दिया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। बावुमा ने मैदान पर अंपायर्स को एक बार नहीं बल्कि दो बार गलत साबित किया और डीआरएस लेकर नीदरलैंड्स के दो विकेट झटक लिये। अफ्रीकी टीम के लिए पहला सफल डीआरएस बावुमा ने नीदरलैंड्स की इनिंग के 8वें ओवर में लिया। साउथ अफ्रीका के लिए यह ओवर मार्को जानसेन कर रहे थे, वहीं नीदरलैंड्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे मैक्स ओ'डॉड।

Trending


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

जानसेन ने मैक्स ओ'डॉड को एंगल के साथ बाहर जाती गेंद पर फंसाया था जिस पर वह अपने बल्ले का किनारा लगा बैठे थे। यहां साउथ अफ्रीका ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नाकार दिया और बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने साथियों से बातचीत करके रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद अंपायर का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और उन्हें यह बदलना पड़ा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

ऐसा ही एक बार फिर 11वें ओवर में भी देखने को मिला। इस बार रबाडा की गेंद पर बेस डी लीडे विकेट के सामने पाए गए थे। अफ्रीकी टीम ने LBW की अपील की थी, लेकिन यहां भी अंपायर ने उनकी अपील को नाकार दिया। इसके बाद फिर बावुमा ने टीम से बातचीत करके डीआरएस लेने का फैसला किया जो कि बिल्कुल सही साबित हुआ और एक बार फिर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। यहां भी नीदरलैंड्स के बल्लेबाज को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। यही वजह है बावुमा की खूब तारीफ हो रही है।

South Africa : क्विंटन डी कॉक  (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसेन, एडेम मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी

Also Read: Live Score

Netherlands : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, कॉलिन एकरमेन, बेस डी लीडे, तेजा निदारनुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट, रीलोफ वेन डेर मर्वे, लोगन वैन बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन


Cricket Scorecard

Advertisement