SA vs NED, CWC 2023: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (SA vs NED) के बीच मंगलवार (17 अक्टूबर) को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसाल किया है। कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और उनके गेंदबाज़ों ने नीदरलैंड्स के चार विकेट महज़ 50 रनों के स्कोर तक गिरा दिये। इसी बीच टेम्बा बावुमा ने शानदार कप्तानी की और डीआरएस का सही इस्तेमाल करके अंपायर के दो फैसलों को बदल दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। बावुमा ने मैदान पर अंपायर्स को एक बार नहीं बल्कि दो बार गलत साबित किया और डीआरएस लेकर नीदरलैंड्स के दो विकेट झटक लिये। अफ्रीकी टीम के लिए पहला सफल डीआरएस बावुमा ने नीदरलैंड्स की इनिंग के 8वें ओवर में लिया। साउथ अफ्रीका के लिए यह ओवर मार्को जानसेन कर रहे थे, वहीं नीदरलैंड्स के लिए बल्लेबाजी कर रहे मैक्स ओ'डॉड।
जानसेन ने मैक्स ओ'डॉड को एंगल के साथ बाहर जाती गेंद पर फंसाया था जिस पर वह अपने बल्ले का किनारा लगा बैठे थे। यहां साउथ अफ्रीका ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नाकार दिया और बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने साथियों से बातचीत करके रिव्यू लेने का फैसला किया जिसके बाद अंपायर का फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ और उन्हें यह बदलना पड़ा।