चीते से भी तेज निकले 33 साल के स्मिथ, विकेटकीपर के पीछे पकड़ा अद्भूत कैच; देखें VIDEO
AUS vs WI 1st Test: स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इनिंग में दोहरा शतक जड़ा था, जिसके बाद अब उन्होंने एक अद्भूत कैच पकड़कर सभी का दिल जीता है।
Steve Smith Slip catch: 33 वर्षीय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कमाल की फिटनेस रखते हैं। मैदान पर उन्हें कई बार असंभव और अद्भूत कैच लपकते हुए देखा गया है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Aus vs WI) के बीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है जहां स्मिथ ने स्लिप पर जेसन होल्डर (Jason Holder) का एक बेहतरीन कैच पकड़कर सभी का ध्यान खींचा और सुर्खियां लूटी।
यह घटना मेहमानों की दूसरी पारी के 79वें ओवर में घटी। ट्रेविस हेड यह ओवर करने आए थे। इस ओवर की दूसरी गेंद होल्डर के बैट के बाहरी किनारे से टकराकर विकेटकीपर की तरफ गई। लेकिन यहां विकेटकीपर चकमा खा गए, लेकिन तभी स्मिथ ने चुस्ती दिखाई और अपनी बाएं ओर कूद लगाकर एक मुश्किल कैच बेहद ही आसानी से पकड़ लिया। स्मिथ का कारनामा देखकर मैदान पर खड़े सभी खिलाड़ी हैरान थे।
Trending
One Of The Safest Slip Fielders #SteveSmith #AUSvWI #Australia #CricketTwitter pic.twitter.com/P5nbdMaWHb
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 4, 2022
बन चुके हैं रन मशीन: स्टीव स्मिथ रनों का अंबार लगाने के लिए जाने जाते हैं और ऐसा ही वह कर भी रहे हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों के आगे वह एक बार फिर रन मशीन बन चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 16 चौके जड़ते हुए 200 रनों की पारी खेली। इस मैच में वह शानदार फॉर्म में दिखे और टीम की दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 29 गेंदों पर 20 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
मैच का हाल: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 598 और दूसरी पारी में 182 रन बनाकर वेस्टइंडीज को चौथी पारी में मैच जीतने के लिए 498 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम कुछ ज्यादा रन नहीं बना सकी है। पहली इनिंग में जहां वेस्टइंडीज 283 रन बनाकर ढेर हो गई थी, वहीं दूसरी इनिंग में उन्होंने खबर लिखे जाने तक 7 विकेट गंवाकर 258 रन ही बनाए हैं। यहां से उन्हें मैच जीतने के लिए 63 ओवर 240 रन बनाने होंगे, जो कि अंसभव नज़र आ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मेजबानों को महज़ 3 विकेट चटकाने हैं।