कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 20वां मुकाबला बीते बुधवार, 3 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) की टीम के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां साउथ अफ्रीका खिलाड़ी तबरेज शम्सी (Tabraiz shamsi) ने आंद्रे रसेल (Andre Russell) को क्लीन बोल्ड करते हुए उन्हें आईना दिखाया। जान लें कि रसेल को बोल्ड करने के बाद शम्सी अपना मज़ेदार Shoe Celebration भी करते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरा नज़ारा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। सेंट लूसिया किंग्स के लिए ये ओवर तबरेज शम्सी करने आए थे जिन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर आंद्रे रसेल को फंसाया।
तबरेज शम्सी ने ये गेंद ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जिस पर रसेल घुटने पर बैठकर अपनी मसल पावर के दम पर छक्का जड़ना चाहते थे, लेकिन यहां शम्सी का ये गेंद पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमा की आंद्रे रसेल भी पूरी तरह हैरान रह गए और गेंद मिडिल स्टंप्स पर लगने के बाद आउट हुए।