बॉल के पीछे भागे तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी, फिर भी नहीं रोक पाए चौका; देखें VIDEO
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तीन फील्डर बॉल के पीछे दौड़े, लेकिन बाउंड्री नहीं रोक पाए।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अपनी कमजोर फील्डिंग के कारण काफी आलोचना होती है और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN 1st Test) के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां एक ऐसी घटना घटी जिसमें एक बॉल को रोकने के लिए तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी दौड़ लगाते नज़र आए हालांकि इसके बावजूद वो बॉल नहीं रोक पाए और बल्लेबाज़ को चौका मिला।
ये घटना बांग्लादेश की इनिंग के 30वें ओवर में देखने को मिली। बांग्लादेश के लिए शदमन इस्लाम और मोमिनुल हक की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। मोमिनुल मैदान पर आए ही थे और अपनी पहली बॉउंड्री की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मोहम्मद अली की तीसरी बॉल पर उन्हें बाउंड्री मारने का मौका मिला। उन्होंने गेप में खेलकर बॉल को बाउंड्री की तरफ भेजा।
Trending
ये देखकर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों ने दौड़ लगानी शुरू की। बाबर आज़म भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे। वो काफी तेजी से दौड़ रहे थे और एक समय ऐसा लगा मानो वो बॉल को रोक ही लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। बाबर बॉल के करीब तो पहुंचे, लेकिन जब वो डाइव करके बाउंड्री रोक सकते थे तब उन्होंने ऐसी कोई कोशिश ही नहीं कि यही वजह है अब पाकिस्तानी फैंस एक बार फिर अपने खिलाड़ियों की फील्डिंग स्किल्स देखकर सिर पकड़ रहे हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
Babar Azam running like a flash #BabarAzam pic.twitter.com/sJwA83DdGk
— (@13hamdard) August 23, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पाकिस्तान के लिए पहली इनिंग में सऊद शकील (141) और मोहम्मद रिज़वान (171) ने शतकीय पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने 113 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी को घोषित किया। हालांकि इस दौरान भी बाबर आज़म बुरी तरफ फ्लॉप हुए। वो बांग्लादेशी बॉलर्स के खिलाफ सिर्फ 2 बॉल पर बिना कोई रन स्कोर किया अपना विकेट गंवा बैठे थे। ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश की टीम अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट खोकर 351 रन बना चुकी है। मैच का चौथा दिन शुरू हो चुका है कुल मिलाकर ये मैच ड्रॉ की तरफ आगे बढ़ रहा है।