Tim Seifert vs Shaheen Afridi Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 2nd T20I) के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी ओपनर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) ने 22 बॉल पर 3 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए तूफानी अंदाज में 45 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इनमें से 26 रन तो सेफर्ट ने सिर्फ शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के ओवर में ही जड़े। यहां उन्होंने पाकिस्तानी बॉलर की हेकड़ी निकालते हुए 4 छक्के ठोके।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। शाहीन अफरीदी अपने कोटे का दूसरा ओवर करने आए थे जिसमें टिम सेफर्ट ने उन्हें पहली ही गेंद से टारगेट किया और 4 छक्के ठोकते हुए 6 बॉल पर 26 रन जड़ डाले। गौरतलब है कि इसी बीच सेफर्ट के बैट से एक ऐसा छक्का भी निकला जो कि सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरा। आप नीचे इसका वीडियो भी देख सकते हो।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टिम सेफर्ट पूरे रंग में नज़र आए हैं। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में भी सिर्फ 29 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 44 रन जड़े थे।
119m six by Tim Seifert against "Eagle" Shaheen Afridi.#PAKvsNZ #NZvPAKpic.twitter.com/nuHNlvh7w3
— Field Vision (@FieldVisionIND) March 18, 2025