VIDEO अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए मजेदार तरीके से रन आउट !
4 फरवरी। भारतीय गेंदबाजों ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके।
4 फरवरी। भारतीय गेंदबाजों ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए। कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए। अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहेल नजीर ने बनाए। रोहेल नजीर ने 62 रनों की पारी खेली। रोहेल नजीर के अलावा सिर्फ हैदर अली 56 रन बनाए।
Trending
भारतीय अंडर 19 गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटित हुई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा।
हुआ ये कि पाकिस्तान के बल्लेबाज कासिम अकरम जिस तरह से रन आउट हुए वो काफी हास्यप्रद था। पाकिस्ताननी पारी के 31वें ओवर में रवि विश्नोई की गेंद पर कासिम अकरम ने ऑफ साइड पर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। वहीं नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज भी रोहेल नजीर भी रन लेने में दिलचस्पी दिखाई।
लेकिन रोहेल नजीर ने जब देखा कि गेंद को फील़्डर ने पकड़ लिया है तो वापिस अपने नॉन स्ट्राइक की क्रिज पर वापस चले गए तो वहीं कासिम भी दौड़कर आधी क्रिज पार कर चुके थे। अपने कप्तान को वापिस होता देख कासिम कुछ नहीं कर पाए और वो भी नॉन स्ट्राइक स्टंप की ओर पूरे ताकत के साथ जाने लगे। .ऐसे में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने थ्रो को पकड़कर स्टंप पर मार दी। जिसके कारण कासिम रन आउट होकर पवेलियन लौटे। देखिए यह मजेदार वीडियो
A moment neither Rohail Nazir or Qasim Akram will want to see again.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020
You can find all the videos from #INDvPAK on our website #U19CWC | #INDvPAK | #FutureStarshttps://t.co/Q8XLxdz3Ja