VIDEO अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए मजेदार तरीके से रन आउट ! (twitter)
4 फरवरी। भारतीय गेंदबाजों ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ों को छू सके। भारतीय अंडर-19 टीम के लिए सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए। कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई के हिस्से दो-दो विकेट आए। अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
पाकिस्तान अंडर 19 टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहेल नजीर ने बनाए। रोहेल नजीर ने 62 रनों की पारी खेली। रोहेल नजीर के अलावा सिर्फ हैदर अली 56 रन बनाए।
भारतीय अंडर 19 गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया तो वहीं मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटित हुई जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा।