आईपीएल के 22वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ जहां केकेआर की टीम को 5 विकट से जीत मिली।
इस मैच में केकेआर की टीम ने भले ही मैच को अपने नाम किया लेकिन पंजाब किंग्स के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का हैरंतअंगेज कैच सबक लिए चर्चा का केंद्र रहा।
यह घटना केकआर की पारी के तीसरे ओवर में हुआ जब टीम के बल्लेबाज सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद थे। तब पंजाब की ओर से टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंदबाजी पर थे। उनकी गेंद पर नरेन ने एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। एक समय ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के पार चौके के लिए आसानी से चली जाएगी लेकिन तभी वहां फिल्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई तेजी से गेंद की तरफ भागकर आए। बिश्नोई हालांकि गेंद से काफी दूर थे लेकिन तभी उन्होंने हवा में किसी सुपरहीरो जैसा छलांग लगाते हुए गेंद को अपनी मुठ्ठी में कब्जा किया।