Virat Kohli And Daryl Mitchell Viral Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने रविवार, 18 जनवरी को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले (IND vs NZ 3rd ODI) में 131 गेंदों पर 15 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि डेरिल मिचेल की इस शतकीय पारी से विराट कोहली (Virat Kohli) भी प्रभावित नज़र आए और उन्होंने ताल्लियां बजाकर उनका सम्मान किया। हालांकि इसके बाद विराट ने कीवी खिलाड़ी से मज़े भी लिए और उन्हें धक्का देकर मैदान से बाहर निकाला।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 45वें ओवर में घटी। भारतीय टीम के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर डेरिल मिचेल ने गलती की और कुलदीप यादव को कैच देकर अपना विकेट खो दिया। इसके बाद जैसे ही वो पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तब बाउंड्री के पास खडे़ भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ताल्लियां बजाकर उनका सम्मान किया और फिर उनके साथ मस्ती करते हुए उन्हें पीछे से धक्का देकर पवेलियन की तरफ भेजा।
यहां विराट के एक्शन से ये साफ था कि इंदौर वनडे में डेरिल मिचेल ने पूरी भारतीय टीम को काफी परेशान किया है और उन्हें आउट करने में मेजबान टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। बताते चलें कि डेरिल मिचेल ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ 176 की औसत से 352 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी।