Advertisement

VIDEO: यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता, देखें ईशान की डबल सेंचुरी पर किंग कोहली ने किया खास सेलिब्रेशन

Virat Kohli Dance Video: विराट कोहली ने भांगड़ा डांस करके ईशान किशन की डगल सेंचुरी सेलिब्रेट की। ईशान किशन ने 210 रन बनाए।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता, देखें ईशान की डबल सेंचुरी पर किंग कोहली ने क
Cricket Image for VIDEO: यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता, देखें ईशान की डबल सेंचुरी पर किंग कोहली ने क (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 10, 2022 • 03:28 PM

Virat Kohli Celebrate Ishan Kishan Double Century: ईशान किशन और विराट कोहली ने तीसरे वनडे में मिलकर धमाल मचा दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की शानदार साझेदारी हुई। जहां ईशान किशन ने मेजबानों के गेंदबाज़ों का बुरा हाल करके 131 गेंदों पर 210 रन ठोके, वहीं विराट ने भी यहां अपने करियर का 72वां शतक पूरा किया। इन सब के बाद अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो यह समझाएगा कि आखिरी क्यों विराट को किंग कहा जाता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 10, 2022 • 03:28 PM

दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली ईशान किशन के दोहरे शतक पर झूमते नज़र आए हैं। 24 वर्षीय बल्लेबाज़ ने 35वें ओवर में सिंगल लेकर यह मुकाम हासिल किया था जिसके बाद विराट एक हाथ हवा में उठाकर ईशान के दोहरे शतक का जश्न मनाते दिखे। इतना ही नहीं जब ईशान ने दोहरा शतक पूरा हुआ तब विराट ने युवा ईशान के साथ मिलकर मैदान पर भांगड़ा किया और खास अंदाज में जश्न मनाते दिखे। यह वीडियो फैंस का दिल जीत चुका है और फैंस लगातार ही इस वीडियो को लाइल, शेयर कर रहे हैं।

Trending

34 गेंदों पर बनाएं 156 रन: इस मैच में ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बैट से 24 चौके और 10 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज़ 34 गेंदों पर ही छक्के चौकों की मदद से 156 रन बनाए। इस मैच में ईशान का स्ट्राइक रेट 160.31 का रहा। ईशान के साथ दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तीसरे वनडे में ईशान विराट से काफी आगे नज़र आए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

वहीं बात करें अगर विराट कोहली की तो जहूर अहमद स्टेडियम किंग कोहली के 72वें शतक का गंवाह बना। स्टार बल्लेबाज़ ने 91 गेंदों पर 113 रन ठोके। उनके बैट से 124.18 की स्ट्राइक रेट से रन निकले और उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए। यानी विराट के बैट से भी 13 गेंदों पर 56 रन निकले। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 409 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement