भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Test) के बीच पुणे टेस्ट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) विपक्षी कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) पर काफी गुस्सा होते नज़र आए। ये घटना न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग के दौरान घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम विकेट के बीच भाग रहे थे जिससे पिच खराब हो सकता था। ऐसे में लैथम की ये हरकत देख विराट का पारा चढ़ गया। उन्होंने लैथम की शिकायत अंपायर से भी की और इसी बीच वो बल्लेबाज़ को भी अपने गुस्सा होना का कारण बताते दिखे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट काफी गुस्से में लैथम को ये बता रहे हैं कि पिच के बीच ना भागे। इस दौरान वो अपनी आंखों से न्यूजीलैंड के कप्तान को डराते दिखे।
गौरतलब है कि टॉम लैथम का बीता समय कुछ अच्छा नहीं रहा है। वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, लेकिन पुणे टेस्ट की दूसरी इनिंग में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कप्तानी पारी खेली। लैथम ने अपनी टीम के लिए दूसरी इनिंग में 133 बॉल पर 10 चौके जड़ते हुए 86 रन बनाए जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरी इनिंग में 255 रन बनाकर टीम इंडिया के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है।
Aggressive Kohli on the field pic.twitter.com/fAqNvX6o48
— Juhi Jain (@juhijain199) October 25, 2024