Advertisement
Advertisement
Advertisement

नेट्स में भी दिखी विराट की दादागिरी, छक्का जड़कर अक्षर से लिए मज़े; देखें VIDEO

विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। हाल ही में विराट ने 72वां शतक जड़ा। अब विराट टेस्ट सीरीज में नज़र आएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 13, 2022 • 15:35 PM
Cricket Image for नेट्स में भी दिखी विराट की दादागिरी, छक्का जड़कर अक्षर से लिए मज़े; देखें VIDEO
Cricket Image for नेट्स में भी दिखी विराट की दादागिरी, छक्का जड़कर अक्षर से लिए मज़े; देखें VIDEO (Virat Kohli)
Advertisement

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच वनडे सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है। इसी बीच भारतीय खेमे से एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) नेट्स में अपने बल्ले का दम दिखाकर दादागिरी करते नज़र आए हैं।

दरअसल, प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट के सामने अक्षर पटेल (Axar Patel) गेंदबाज़ी रहे थे। इसी बीच विराट ने बाएं हाथ के बॉलर को आगे बढ़कर जोरदार शॉट लगाया। विराट के बैट से निकला शॉट देखकर ऐसा लगा मानों गेंद सीमा रेखा के बाहर जाकर गिरी हो। इसी बीच अक्षर हैरान नज़र आए। वहीं थोड़ी ही देर बाद विराट अपने साथी खिलाड़ी को छेड़ते कैमरे में कैद हुए। यही कारण है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending


बता दें कि विराट कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर अपनी 72वीं सेंचुरी पूरी की। विराट ने मैच में 91 गेंदों पर 113 रन ठोके थे, जिसके दौरान उनके बैट से 11 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। बीते समय में विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भी अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था, ऐसे में अब फैंस को उम्मीद होगी कि स्टार बल्लेबाज़ टेस्ट में भी शतक ठोके।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गौरतलब है कि मेजबानों ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हराया था, ऐसे में अब भारतीय टीम के ऊपर कहीं ना कहीं अतिरिक्त दबाव होगा। बीते समय में भारतीय टीम चोट के कारण भी काफी परेशान रही है। टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होने की वज़ह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement