Virat vs Bumrah: भारत और लीसेस्टरशायर के बीच अभ्यास टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके तीसरे दिन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली टीम के लिए शानदार अर्धशतक जड़ चुके हैं। भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान कोहली बल्लेबाज़ी करते हुए काफी अच्छी लय में नज़र आए जिसके दौरान उन्होंने हमवतन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक स्टाइलिश छक्का लगाया। अब इसी शॉट का वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
अभ्यास टेस्ट के तीसरे दिन विराट कोहली भारतीय बैटिंग लाइनअप में काफी नीचे बल्लेबाज़ी करने उतरे, जिसके बाद उन्होंने मैदान पर अपनी क्लास दिखाई। विराट ने बल्लेबाज़ी करते हुए 55वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह को निशाने पर लिया और उनकी तेज तर्रार गेंद का फायदा उठाते हुए अपरकट शॉट के दम पर पूरे छह रन बटोरे। विराट का अपरकट काफी स्टाइलिश था जिस वज़ह से फैंस को शॉट काफी पसंद आ रहा है।
बता दें कि विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ अपने अपरकट शॉट के दम पर कहीं ना कहीं यह स्टेटमेंट भी दी है भले ही वह अपनी पिक फॉर्म में ना हो लेकिन वह अभी भी वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ों के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि विराट लंबे समय से बल्लेबाज़ी करते हुए काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे, ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले विराट की इनिंग खुद उनके लिए और टीम के लिए काफी राहत भरी होगी। विराट ने पहली इनिंग में भी 33 रनों की पारी खेली थी।
| .
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 25, 2022
What a shot! Kohli is now onto 44. Can he get to ? Find out.
https://t.co/SFmJYQNe8u
235/6, lead by 237
#IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/EyOeZzhE1M