एशिया कप में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दुंबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान श्रीलंकाई स्टार स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने बैटर्स को अपनी फिरकी पर खुब नचाया। हसरंगा ने तीन विकेट चटकाए जिसके दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बिग हिटर इफ्तिखार अहमद का भी विकेट झटका। इफ्तिखार का विकेट हसरंगा के लिए खास था क्योंकि इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने आउट होने से पहले स्पिनर को बड़ा छक्का जड़ा था।
श्रीलंका के खिलाफ इफ्तिखार अहमद ने 17 गेंदों पर महज़ 13 रन बनाए। इफ्तिखार ने अपनी पारी में महज़ एक छक्का जड़ा जो कि हसरंगा के खिलाफ देखने को मिला। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के बैट से निकला सिक्स सीधा गेंदबाज़ के दिल पर जाकर लगा जिसके बाद हसरंगा ने अगली ही गेंद पर बल्लेबाज़ को आईना दिखाया और क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन भेज दिया।
यह घटना 15वें ओवर की है। पाकिस्तान की पारी कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी, ऐसे में इफ्तिखार ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया। इफ्तिखार ने हसरंगा के खिलाफ ओवर की चौथी गेंद पर रिस्क लिया और घुटने पर बैठकर स्लॉग स्वीप करते हुए बड़ा छक्का जड़ दिया। यह सिक्स हसरंगा के दिल पर जाकर लगा जिसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर बल्लेबाज़ को अपनी फिरकी में फंसाकर क्लीन बोल्ड किया। इतना ही नहीं हसरंगा ने अगली ही गेंद पर आसिफ अली को भी बोल्ड करके पवेलियन वापस भेजा।
— Bleh (@rishabh2209420) September 9, 2022