Washington Sunder And Harry Brook Video: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) ने बीते रविवार, 27 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट (ENG vs IND 4th Test) के पांचवें दिन टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में 206 गेंदों का सामना किया और 9 चौके 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) को नज़रअंदाज़ किया और उनके मज़े लेते नज़र आए।
ये पूरी घटना टीम इंडिया की दूसरी इनिंग के 141वें ओवर में घटी। यहां इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक गेंदबाज़ी कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने एक कमाल का छक्का जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की।
रविंद्र जडेजा की सेंचुरी पूरी होती देख हैरी ब्रूक को लगा कि अब टीम इंडिया मैच को ड्रॉ करने के तैयार हो जाएगी और उनके खिलाड़ी हमारे साथ हाथ मिलाएंगे। हालांकि यहां वाशिंगटन सुंदर के कुछ अलग ही प्लान थे।