'यूं ही नहीं कोई विराट बन जाता', ऑस्ट्रेलिया के ये 7 धुरंधर भी हैं कोहली के दीवाने; देखें VIDEO
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विराट कोहली पर बयान देकर उनकी तारीफ की है। विराट कोहली पर 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपना मत रखा है।
विराट कोहली, एक ऐसा खिलाड़ी जिसने क्रिकेट वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है। मैदान पर विराट अपनी टीम के लिए अपने दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी यह बात अच्छे से समझती है और अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भी विपक्षी खेमे में विराट खौफ देखने को मिला है।
दरअसल, आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विराट कोहली के बारे में क्या सोचते हैं यह एक शब्द में बताते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के सात खिलाड़ियों ने विराट पर बयान दिया जो कि आप भी यह जरूर सुनना चाहेंगे। लेकिन इससे पहले हम आपको इन सात खिलाड़ियों के नाम बता देते हैं। यह सात खिलाड़ी हैं, कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, और पैट कमिंस।
Trending
Aussies Virat KohlI!#WTCFinal #INDvAUS #AUSIND #CameronGreen #DavidWarner #SteveSmih #MitchellStarc #PatCummins #ViratKohli pic.twitter.com/X24DA9bELC
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 3, 2023
कैमरून ग्रीन ने विराट के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा, 'विराट द मैन ऑफ इंडिया हैं।' वहीं मार्नस लाबुशेन ने किंग कोहली को 'ऑल फॉर्मेट ग्रेट' की उपाधि दी। डेविड वॉर्नर ने विराट कोहली की कवर ड्राइव को याद किया और कहा, 'अविश्वसनीय कवर ड्राइव' वहीं स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को सुपरस्टार और मिचेल स्टार्क ने उन्हें डोमिनेटर बताया।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बात करें अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की तो उन्होंने विराट कोहली पर अपनी राय रखते हुए उन्हें एक फाइटर बताया है। पैट कमिंस बोले, 'वह हमेशा मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं।' बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट भारतीय टीम की जीत और हार के बीच का अंतर बन सकते हैं। विराट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 108 मैचों में 28 शतक और 28 अर्धशतक के दम पर कुल 8416 रन बनाए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कोहली के बैट से 24 मैचों में 8 शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 1979 रन निकले हैं।