Yashasvi Jaiswal Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ENG vs IND 2nd Test) एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक नन्हे स्पेशल फैन रवि से मुलाकात की। गौरतलब है कि इस मुलाकात के दौरान यशस्वी थोड़े नर्वस नज़र आए और आखिर में उन्होंने रवि को अपना एक बैट गिफ्ट किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर यशस्वी और रवि की मुलाकात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें टीम इंडिया का सलामी बल्लेबाज़ ये कहता नज़र आ रहा है कि वो अपने फैन रवि से बात करते हुए थोड़े नर्वस हैं। इसके बाद वो रवि को अपना एक बैट भी गिफ्ट करते हैं जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि यशस्वी से मुलाकात के दौरान रवि एजबेस्टन में उनकी पहली इनिंग में आई 87 रनों की शानदार पारी की जमकर तारीफ करते हैं और ये तक कहते हैं कि वो अपने दिन पर एक बड़ा दोहरा शतक ठोक सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि हाल ही में रवि ने इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट से भी मुलाकात की थी और उन्होंने रवि को एक टी-शर्ट और अपने ग्लव्स गिफ्ट किए थे। बता दें कि रवि जन्म से ही देख नहीं सकते, लेकिन इसके बावजूद वो क्रिकेट के बड़े फैन हैं और क्रिकेट की काफी जानकारी रखते हैं।
This is incredible
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) July 6, 2025
Great stuff from @ybj_19 pic.twitter.com/12VABmeXbq