पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच बीती शाम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मैच में मिली हार के बाद जहां एक तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी दुख में डूबे नजर आए, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए अपना ओडीआई डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज जमान खान चरिथ असंलका के बैट से निकला विनिंग शॉट देखने के बाद मैदान पर ही रोने लगे। जमान खान का यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बारिश बाधित मैच में श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ 42 ओवर में 252 रन बनाने का लक्ष्य मिला था। श्रीलंका की टीम 41 ओवर खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 244 रन बना चुकी थी और अब उन्हें आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 8 रन बनाने थे। यह ओवर पाकिस्तान के लिए जमान खान करने आए।
par yeh mann mayoos hai bohat.#babarazam #shadabkhan #shaheenafridi #zamankhan #rizwan #iftikharahmed pic.twitter.com/jsNLL31wh4
— (@thepctvibess) September 14, 2023
जमान ने पहली चार गेंदों पर सिर्फ 2 रन दिये और चौथी गेंद पर प्रमोद मदुशन को रन आउट कर दिया। अब यह मैच पाकिस्तान के हाथों में नजर आ रहा था क्योंकि श्रीलंका को जीत हासिल करने के लिए अभी भी 2 गेंदों पर छह रनों की जरूरत थी। लेकिन यहां किस्मत ने पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया। जमान के ओवर की पांचवीं गेंद पर असंलका के बैट का किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन की और गेप से निकलकर सीमा रेखा के बाहर चली गई।
We Lost a Match but found a Star ZAMAN khan. Well Played Boys. Better Luck Next time#PAKvsSL #ZamanKhan #AsiaCup23 #BBNaija #Iphone15 #Pakistan #BabarAzam #SLvsPak pic.twitter.com/oDfRjZAjNf
— Аrмаап кнап ІҮІ (@veerkhan99) September 14, 2023