रहाणे किसी भी नये प्रयोग के लिये तैयार : धोनी
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि रहाणे एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाल के समय में बहुत अधिक
पर्थ/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि रहाणे एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाल के समय में बहुत अधिक सुधार किया है और वह टीम के लिये किसी भी तरह की भूमिका निभाने को तैयार है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शिखर धवन के शतक के अलावा रहाणे की 60 गेंद पर खेली गयी 79 रन की पारी भी समान रूप से महत्वपूर्ण रही। वेलिंगटन, लार्डस और मेलबर्न में टेस्ट शतक से पता चल जाता है कि वह किस स्तर के बल्लेबाज है और धोनी पहले व्यक्ति था जिन्हें लगा कि रहाणे सीमित ओवरों में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
Trending
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहाणे की शानदार पारी के बाद धोनी ने कहा, कोई भी प्रारूप हो, उन्होंने अपने खेल में बहुत अधिक सुधार किया है। ट्वेंटी-20, वनडे या टेस्ट खिलाड़ी के रूप में रहाणे में वास्तव में काफी सुधार हुआ है। धोनी के अनुसार रहाणे की सबसे बड़ी खूबी उनकी नम्रता है और किसी भी नये प्रयोग के लिये तैयार रहना है। कप्तान ने इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के हर तरह की स्थिति में खुद को फिट करने की काबिलियत की तारीफ करते हुए कहा, रहाणे निश्चित रूप से ऐसा व्यक्ति है जो वास्तव में सख्त मिजाज नहीं है। वह हर तरह के विचारों के लिये हमेशा तैयार रहता है।
धोनी ने कहा, वह ऐसा नहीं है जो कि किसी खास क्षेत्ररक्षण पोजीशन पर खड़ा होना चाहता है। मेरे कहने का मतलब यह है कि वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो केवल कवर पर ही क्षेत्ररक्षण करना चाहता हो। उसे जरूरत के मुताबिक कहीं भी खड़ा किया जा सकता है चाहे सीमा रेखा हो, कवर या लेग स्लिप। इससे कप्तान के लिये काम आसान हो जाता है।
धोनी ने कहा, रहाणे की बल्लेबाजी का मजबूत पक्ष उसकी टाइमिंग और मैदान के खाली जगहों पर शाट मारने की काबिलियत है। उसे इस तरह से रन बटोरते हुए देखना वास्तव में अच्छा लगता है। धोनी ने कहा कि रहाणे अंतमरुखी है। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, अगर आप उससे कुछ करने के लिये कहो तो वह चुपचाप हां कह देगा।