31 जनवरी। चौथे टी-20 मैच फिर से टाई हो गया है। न्यूजीलैंड की ओर से टिम सेइफर्ट ने अर्धशतकीय पारी लेकिन आखिरी ओवर में रन आउट हुए और मैच का पासा पलट गया। कोलिन मुनरो ने 64 रन और रॉस टेलर ने 24 रन बनाकर न्यूजीलैंड की टीम के लिए अहम पारी खेली।। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 7 रनों की दरकार थी।
आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर करने आए थे। भले ही आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रॉस टेलर को कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा तो दूसरी गेंद पर डार्ली मिशेल ने रिस्की रन लेकर टिम सेइफर्ट को रन आउट करा दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम को 3 गेंद पर 3 रनों की दरकार थी। टिम सेइफर्ट 57 रन बनाकर रन आउट हुए।
टिम सेइफर्ट के रन आउट होने के बाद सैंटनर बल्लेबाजी करने आए। चौथी गेंद पर सैंटनर केवल 1 रन ही ले पाए जिसके कारण अब कीवी टीम को 2 गेंद पर 2 रनों की दरकार थी। पांचवीं गेंद पर डार्ली मिशेल भी कैच आउट हो गए। इसके बाद अब न्यूजीलैंड को 1 गेंद पर 2 रनों की दरकार बची। लेकिन आखिर में सैंटनर रन आउट हो गए और मैच टाई हो गया।