हमारा कोई तय संयोजन नहीं है : विराट कोहली ()
बेंगलुरू, 20 नवंबर | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनकी टीम में कोई तय संयोजन नहीं है और हर कोई जरूरत के हिसाब से टीम के लिए योगदान देने हेतु तैयार है।
मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से 108 रनों के बड़े अंतर से जीतने के बाद भारतीय टीम यहां ऊंचे मनोबल के साथ पहुंची थी लेकिन पहले दिन के खेल के बाद बारिश ने मैच को ड्रॉ करा दिया।
पहले टेस्ट में दुनिया के शीर्ष वरीय बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स को दो बार आउट होने करने वाले अमित मिश्रा को दूसरे टेस्ट में जगह नहीं मिली। मिश्रा के स्थान पर हरफनमौला स्टुअर्ट बिन्नी को मौका मिला, जिनका गेंदबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा।