7 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका खेमा टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से घबराया हुआ है। पांड्या ने दूसरे दिन के खेल के दौरान संघर्षपूर्ण परिस्थितियों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 95 गेंदों में 93 रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेजा।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा “ हमें हार्दिक पांड्या के खिलाफ कोई नया तरीका अपनाने की जरुरत है। उस जैसे खिलाड़ी शॉट्स मारकर अपना स्वभाविक खेल खेलना चाहते हैं। कभी-कभी यह आपको बैकफुट पर ला सकता है या कभी-कभी गेंदबाजी कर रही टीम पर भारी पड़ सकता है। यह एक तरह का जुआ है लेकिन अगर वह इस तरह खेलना चाहता है और यह चीज टीम के काम आती है तो बहुत अच्छा है। तस्वीरों में देखें कैसा रहा भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टेस्ट
बता दें कि बारिश के कारण भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे दिन के खुल की शुरुआत नहीं हो सकी है।