Advertisement
Advertisement
Advertisement

WC 2019: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा,इस कारण से पाकिस्तान के हाथों हारे

नाटिंघम, 4 जून (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मैच में अप्रत्याशित हार झेलने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने माना कि उनकी टीम को खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। टॉस जीतकर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 04, 2019 • 13:26 PM
Advertisement

मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, "मैं नहीं समझता हूं कि हमारा दिन खराब था। हमारी फील्डिंग खराब रही। फील्डिंग एक एटिट्यूट वाली बात होती है।"

मॉर्गन ने कहा, "हमें फील्ड पर अपने एटिट्यूट में बदलावा लाना है और अपने अंदर सकारात्मकता लानी है जिससे हम हर चीज में अपना 100 प्रतिशत दें। हमें निडर होना होगा ताकि हम मौके गंवाने की बजाए मौके बनाएं।"

Trending


कप्तान हालांकि, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से संतुष्ट नजर आए। 

मॉर्गन ने कहा, "गेंद के साथ हम उन्हें रोकने में कामयाब रहे और हमें यह भी ध्यान में रखना हेागा कि विकेट अच्छी थी एवं आउट फील्ड बहुत तेज थी। जोस बटलर और जोए रूट के बीच हुई साझेदारी ने भी हमें मैच में बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।"

उन्होंने कहा, "उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और हमें मुकाबले में बनाए रखा। उन्हें शीर्ष चार या छह या नीचे के बल्लेबाजों की मदद चाहिए। ओवल पर हमने बेहतरीन फील्डिंग की लेकिन इस मैच में वो बहुत खराब रही। इससे हमें करीब 15-20 रनों का नुकसान हुआ और हम जीत से 14 रन पीछे रह गए।"
 



Cricket Scorecard

Advertisement