India vs South Africa: भारत के खिलाफ पर्थ की तेज पिच पर होने वाले मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीकी टीम प्रबंधन चार तेज गेंदबाजों को उतार सकता है। इस पिच पर वर्ल्ड कप के तीन मुकाबले हुए हैं और मार्क वुड व हारिस रउफ जैसे तेज गेंदबाजों ने 150 किमी/घंटे के आंकड़े को पार किया है। इस मैदान पर पावरप्ले के दौरान गेंद स्विंग होती है और बल्लेबाजी आसान नहीं रहती।
हालांकि इसी मैदान पर अधिक फुल या शॉर्ट गेंदें नहीं फेंक सकते। जि़म्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने शुरूआत में यह गलती की और बाद में अपने लेंथ में सुधार किया। साउथ अफ्रीकी टीम प्रबंधन ने इस बात को नोटिस किया है।
उनके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया कहते हैं, "इस मैदान पर तेजी और उछाल दोनों है। यहां कुछ अलग या फैंसी करने की जरूरत नहीं है। बस बेसिक्स पर टिके रहो और जितना रोक सकते हो, उतना रन रोकने का प्रयास करो।"