Venkatesh Prasad and Aamir Sohail (Twitter)
लाहौर, 11 जुलाई | पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा है कि वह 1996 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में आमिर सोहेल का व्यवहार देखकर हैरान रह गए थे। भारत ने बेंगलुरू में खेले इस मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से हराया था। पाकिस्तान की टीम 288 रनों का पीछा कर रही थी।
बल्लेबाजी करने के दौरान 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 109 रन था। सोहेल ने इसी ओवर में वेंकटेश प्रसाद को कवर पर चौका मारा और फिर उनकी तरफ बल्ला दिखाकर बाउंड्री की तरफ इशारा किया।
लेकिन अगली ही गेंद पर प्रसाद ने उन्हें क्लीनबोल्ड कर दिया।