चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेलेगा। लेकिन मैच से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड की पिच को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है – क्या यह स्पिनर्स के लिए मददगार होगी या तेज गेंदबाजों का जलवा रहेगा, जैसा कि हाल ही में ILT20 2025 में देखा गया था? खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी इसका सही अंदाजा नहीं है।
रोहित का बड़ा बयान – 'इंस्टिंक्ट्स पर खेलना होगा'
19 फरवरी को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित से दुबई की पिच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि वो पूरी तरह से इस पिच को नहीं जानते। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें जितनी जल्दी हो सके पिच को समझना होगा। हमने यहां (दुबई) पहले भी काफी क्रिकेट खेली है। हमें जल्दी से हालात के हिसाब से ढलना होगा और अपने इंस्टिंक्ट्स पर खेलना होगा।"
Reporter : "Hamne 5 spinners ka jo combination select Kiya uske piche kya reason hai"?
— (rushiii_12) February 19, 2025
Rohit Sharma reply : quot; 2 spinner hai baki 3 all-rounder hai quot;
The Shana always be a Shana
pic.twitter.com/9SyMhB8aJH
शमी और कुलदीप पूरी तरह फिट!
वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर भी सवाल थे। रोहित ने इस पर स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ी अब पूरी तरह फिट हैं और उनके खेलने में कोई दिक्कत नहीं है।