भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगी। ये मैदान न केवल भारतीय क्रिकेट का गौरव रहा है, बल्कि यहां खेले गए मुकाबले अक्सर यादगार रहे हैं। इस पहले टेस्ट मैच से पहले पिच के मिज़ाज को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं और हर कोई पांच दिन एक अच्छी विकेट की उम्मीद कर रहा है।
वहीं, स्थानीय क्रिकेट अधिकारियों ने बताया है कि इस बार की पिच बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। शुरुआती दिनों में इसमें तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिल सकती है, जबकि आगे चलकर स्पिनर प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं। जबकि मौसम के दृष्टिकोण से भी इस मुकाबले के लिए हालात काफी अनुकूल दिख रहे हैं।
अगर आपके मन में बारिश को लेकर कोई सवाल है तो बता दें कि कोलकाता में तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। इसका अर्थ है कि खिलाड़ियों को पूरे पांच दिनों का खेल बिना किसी मौसम व्यवधान के देखने को मिल सकता है। मैदान की स्थिति और पिच का स्वभाव इस बात पर निर्भर करेगा कि शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ कितनी स्विंग और सीम हासिल कर पाते हैं और बाद में क्या भारतीय स्पिनर सतह का फायदा उठा पाएंगे।