जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार (23 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। इस सीज के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत में अहमर रोल निभाया ऑलराउंडर वेस्ले मधेवेरे (Wessly Madhevere) ने, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक चटकाई। मधेवेरे ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन, दूसरी गेंद पर तेज निदामनुरु और तीसरी गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। मधेवेरे ने बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
मधेवेरे जिम्बाब्वे के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ एड्डो ब्रैंड्स ने और 2104 में प्रोस्पर उत्सेया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इन दोनों गेंदबाजों ने भी हैट्रिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ली थी।
Wesley Madhevere is National Treasure #ZIMvNED pic.twitter.com/YcCWJJnrGj
— Mamzi (@GodwillMamhiyo) March 23, 2023
बता दें कि यह वनडे क्रिकेट इतिहास की 50वीं हैट्रिक है। इससे पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 2109 में इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली थी।