जिम्बाब्वे के वेस्ले मधेवेरे ने गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार (23 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। इस सीज के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है।
जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार (23 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। इस सीज के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत में अहमर रोल निभाया ऑलराउंडर वेस्ले मधेवेरे (Wessly Madhevere) ने, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक चटकाई। मधेवेरे ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन, दूसरी गेंद पर तेज निदामनुरु और तीसरी गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। मधेवेरे ने बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए।
मधेवेरे जिम्बाब्वे के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ एड्डो ब्रैंड्स ने और 2104 में प्रोस्पर उत्सेया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इन दोनों गेंदबाजों ने भी हैट्रिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ली थी।
Trending
Wesley Madhevere is National Treasure #ZIMvNED pic.twitter.com/YcCWJJnrGj
— Mamzi (@GodwillMamhiyo) March 23, 2023
बता दें कि यह वनडे क्रिकेट इतिहास की 50वीं हैट्रिक है। इससे पहले भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने 2109 में इस फॉर्मेट में हैट्रिक ली थी।
मधेवेरे पहले गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने एसोसिएट देश के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हैट्रिक ली है।
Wesley madhevere became the first bowler to pick ODI hat-trick against associate nations in bilateral series.
— Raja Sekhar Yadav (@cricketwithraju) March 23, 2023
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सीन विलियम्स और क्लाइव मडांडे के अर्धशतकों के दम पर 49.2 ओवर में 271 रन बनाए। इसके जवाब नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडॉड और टॉम कूपर ने अर्धशतक जड़े, लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवरों में 270 रन ही बना पाई और 1 रन से मुकाबला हार गई।