Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Zimbabwe vs netherlands

ZIM के ओपनर वेस्ले मधेवेरे ने गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले खिलाड
Image Source: Twitter

जिम्बाब्वे के वेस्ले मधेवेरे ने गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

By Saurabh Sharma March 24, 2023 • 05:47 AM View: 753

जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में गुरुवार (23 मार्च) को खेले गए दूसरे वनडे मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हरा दिया। इस सीज के साथ ही जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। जिम्बाब्वे की रोमांचक जीत में अहमर रोल निभाया ऑलराउंडर वेस्ले मधेवेरे (Wessly Madhevere) ने, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक चटकाई। मधेवेरे ने 44वें ओवर की पहली गेंद पर कॉलिन एकरमैन, दूसरी गेंद पर तेज निदामनुरु और तीसरी गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। मधेवेरे ने बल्लेबाजी में ओपनिंग करते हुए 50 गेंदों में छह चौकों की मदद से 43 रन बनाए।

मधेवेरे जिम्बाब्वे के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। 1997 में इंग्लैंड के खिलाफ एड्डो ब्रैंड्स ने और 2104 में प्रोस्पर उत्सेया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इन दोनों गेंदबाजों ने भी हैट्रिक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ली थी। 

Related Cricket News on Zimbabwe vs netherlands