जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला गया था। इस रोमांचक मैच को जिम्बाब्वे ने 1 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 49.2 ओवरों में 271 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स ने बनाये। उन्होंने 73 गेंद में 11 चौको की मदद से 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा क्लाइव मडांडे ने 57 गेंद में 5 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वेस्ले मधेवेरे ने 43(50) और कप्तान एर्विन ने 39(42) रन का योगदान दिया।
नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट शारिज अहमद ने लिए। वहीं 2-2 विकेट वैन मीकेरेन और कॉलिन एकरमैन ने लिए। रयान क्लेन ने भी एक विकेट अपने खाते में डाला।