ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग XI की घोषणा, 4 साल बाद इस धाकड़ खिलाड़ी (Image Source: AFP)
West Indies vs Australia 1st Test Playing XI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार (25 जून) से बारबाडोस में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह नए कप्तान रोस्टन चेज की अगुआई में पहली सीरीज है। चेज ने दो साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
वहीं शाई होप की भी टीम में वापसी हुई है, जो इस फॉर्मेट में आखिरी बार दिसंबर 2021 में खेला था। होप वेस्टइंडीज की वनडे औऱ टी-20 टीम की कप्तान भी है।
ब्रैंडन किंग इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू करेंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। जॉन कैम्पबेल को मिकाइल लुइस की जगह पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ ओपनिंग के लिए चुना गया है। जबकि कीसी कार्टी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।