भारत के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images (twitter)
एंटिगुआ, 28अक्टूबर | शेमानी काम्पबेल और चेडीन नेशन को अगले महीने भारत के साथ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, काम्पबेल और नेशन ने अपना अंतिम वनडे मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
हालांकि चोट के कारण ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक नवंबर को एंटिगा में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।