Advertisement

भारत के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

एंटिगुआ, 28अक्टूबर | शेमानी काम्पबेल और चेडीन नेशन को अगले महीने भारत के साथ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की ओर से जारी

Advertisement
भारत के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images
भारत के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Oct 28, 2019 • 02:59 PM

एंटिगुआ, 28अक्टूबर | शेमानी काम्पबेल और चेडीन नेशन को अगले महीने भारत के साथ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, काम्पबेल और नेशन ने अपना अंतिम वनडे मैच जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
October 28, 2019 • 02:59 PM

हालांकि चोट के कारण ये दोनों खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थी।

Trending

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच एक नवंबर को एंटिगा में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच इसके बाद पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे।

टीम (पहले दो वनडे के लिए) : स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, आलियाह एलीने, अफी फ्लेचर, ब्रिटनी कूपर, चेडीन नेशन, चिनले हेनरी, स्टेसी-एन किंग, कीशोना नाइट, नताशा मैक्लीन, शबिका गजनबी, शावनिशा हेक्टर, शेमानी काम्पबेल, शेनेटा ग्रिमोंड।

Advertisement

Advertisement