निकोलस पूरन ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल और जोस बटलर का रिकॉर्ड, 9 गेंदों में चौकों-छक्कों से बनाए 50 रन
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार (24 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया।...
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने शनिवार (24 अगस्त) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए पूरन ने 26 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और सात छक्के जड़े। उन्होंने अपनी पारी में 50 रन 9 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
पूरन ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 96 मैच की 88 पारियों में 139 छक्के हो गए हैं।
Trending
पूरन ने इस लिस्ट में जोस बटलर (137 छक्के), सूर्यकुमार यादव (136 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (136 छक्के) को पीछे छोड़ा। अब उनसे आगे रोहित शर्मा (205 छक्के) और मार्टिन गुप्टिल (173 छक्के) ही उनसे आगे हैं।
इसके अलावा वह एक साल में टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पूरन ने 2024 में अभी तक टी-20 में 124 छक्के जड़ लिए हैं।
Most T20 sixes in a year
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 23, 2024
135 - Chris Gayle in 2015
125* - Nicholas Pooran in 2024
121 - Chris Gayle in 2012
116 - Chris Gayle in 2011
112 - Chris Gayle in 2016
101 - Chris Gayle in 2017
101 - Andre Russell in 2019
100 - Chris Gayle in 2013
Pooran now 2nd in the list dominated…
गौरतलब है कि इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के जड़ेकर 76 रन की पारी खेली। वहीं पैट्रिक क्रूगर ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्डे ने 3 विकेट, शमर जोसेफ ने 2 विकेट, अकील हुसैन औऱ रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
Player of the match performance from Nicholas Pooran to steer the #MenInMaroon home! #WIvSA #T20Fest pic.twitter.com/xQYbqsLrwm
— Windies Cricket (@windiescricket) August 23, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को एलिक अथानाज़े और शाई होप की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 84 रन की साझेदारी की। होप ने 36 गेंदों में 51 रन औऱ अथानाजे ने 30 गेंदों में 40 रन बनाए। इसके बाद पूरन ने तूफानी बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
साउथ अफ्रीका के लिए ओट्टनील बार्टमैन ने 2 विकेट औऱ क्वेना मफाका ने 1 विकेट हासिल किया।