सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच बने ब्रायन लारा, चैंपियन बनाने वाले टॉम मूडी को हटाया गया (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा (Brian Lara) को शनिवार को 2016 के आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हेड कोच नियुक्त किया गया। लारा 2022 के आईपीएल सत्र में सनराइजर्स टीम के रणनीति सलाहकार और बल्लेबाजी कोच थे।
लारा सनराइजर्स हैदराबाद के साथ प्रमुख कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लारा का किसी भी टी20 टीम के हेड कोच के रूप में यह उनका पहला काम होगा। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर कहा, "आगामी आईपीएल सत्र के लिए क्रिकेट लीजेंड ब्रायन लारा हमारे हेड कोच होंगे।"
मूडी और हैदराबाद दोनों ने करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। मूडी को हाल ही में जनवरी 2023 से शुरू हो रही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की आईएलटी20 में डेजर्ट वाइपर्स में क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।