WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, केमार रोच बने प्लेयर ऑफ द मै (Image Source: Twitter)
West Indies vs Bangladesh Test: वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 49 रनों से आगे खेलने उतरी थी, और जीत के लिए 35 रनों की दराकर थी जो जॉन कैम्पबेल (नाबाद 58) और जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 26) ने मिलकर पहले सात ओवरों में ही बना लिए।
केमार रोच को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए।