WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, केमार रोच बने प्लेयर ऑफ द मैच
West Indies vs Bangladesh Test: वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त
West Indies vs Bangladesh Test: वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 49 रनों से आगे खेलने उतरी थी, और जीत के लिए 35 रनों की दराकर थी जो जॉन कैम्पबेल (नाबाद 58) और जर्मेन ब्लैकवुड (नाबाद 26) ने मिलकर पहले सात ओवरों में ही बना लिए।
Trending
केमार रोच को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में दो विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में कप्तान शाकिब अल हसन (63 रन) और नुरुल हसन (64) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 245 रन बनाए थे। पहली पारी में मिली 162 रनों की विशाल बढ़त के चलते वेस्टइंडीज को सिर्फ 84 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि लक्ष्य का पीछा करन उतरी मेजबान टीम की शुरूआत खराब रही औऱ दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने से पहले तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कैम्पबेल और ब्लैकवुड ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया।
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 265 रन बनाए थे।