20 रन में 7 विकेट, तूफानी शुरूआत के बाद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी हुई फुस्स, वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा T20I
West Indies vs South Africa T20I: वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन
West Indies vs South Africa T20I: वेस्टइंडीज ने सोमवार (26 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटनरेशनल में साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसमें शाई होप ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 35 रन, शेरफन रदरफोर्ड ने 29 रन औऱ एलिक अथानाजे ने 28 रन की पारी खेली।
Trending
साउथ अफ्रीका के लिए लिजार्ड विलियम्स ने 3 विकेट, पैट्रिक क्रूगर ने 2 विकेट और ओटेनिल बार्टमैन ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरूआत धमाकेदार रही। रीजा हैंड्रिक्स औऱ रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर मे 63 रन जोड़े। हैंड्रिक्स ने 44 रन और रिकेल्टन ने 20 रन बनाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गई। मिडल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 रन की पारी खेली लेकिन अंत के छह खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। साउथ अफ्रीका के आखिरी 7 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गिरे।
South Africa collapsed from a winning position to lose by 30 runs to West Indies in the 2nd T20 international on Sunday.#SAvsWI #RomarioShepherd
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 26, 2024
Match Report @ https://t.co/mEFYYeovMB pic.twitter.com/jGJVpLK26u
वेस्टइंडीज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रोमारियो शेफर्ड और शमर जोसेफ ने 3-3 विकेट, अकील हुसैन ने 2 विकेट, मैथ्यू फोर्डे और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
सीरीज का तीसरा औऱ आखिरी टी-20 बुधवार (28 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
An emphatic series win for the #MenInMaroon taking it with precision bowling in the clutch #WIvSA #T20Fest pic.twitter.com/VeOmZgd92x
— Windies Cricket (@windiescricket) August 25, 2024