IPL 2020, SRH vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार ने एक बार फिर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना चूर-चूर कर दिया। यह इस टूर्नामेंट में आरसीबी की लगातार 5वीं हार है।
आरसीबी के प्रदर्शन पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। डैरेन सैमी ने ट्वीट कर लिखा, 'आरसीबी के अगले सीजन के लिए मेरे यह विचार हैं कि बल्लेबाज आप को खेल जीताते हैं और गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जीतते हैं' जब तक RCB के लिए ऐसा नहीं होता तब तक उनके कैबिनेट में IPL ट्रॉफी नहीं होगी।'
विराट कोहली आठ साल से कर रहे हैं आरसीबी की कप्तानी: आरसीबी को मिली हार के बाद कैप्टन विराट कोहली जमकर ट्रोल हो रहे हैं और लगातार यह मांग उठ रही है कि उन्हें आरसीबी की कप्तानी छोड़े देनी चाहिए। हालांकि आरसीबी के मैनेजमेंट द्वारा यह साफ कर दिया गया है कि विराट कोहली को वह केवल कप्तान के रूप में ही देखते हैं।
My thoughts for RCB next season “ Batters win you games, Bowlers win you tournaments” unless that happens there will not be an #IPL trophy in the cabinet...
— Daren Sammy (@darensammy88) November 7, 2020