Advertisement

WI vs SA: क्विंटन डी कॉक ने खेली अपनी सबसे बड़ी पारी, वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी से हार का खतरा

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे...

Advertisement
Cricket Image for WI vs SA: क्विंटन डी कॉक ने खेली अपनी सबसे बड़ी पारी, वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी स
Cricket Image for WI vs SA: क्विंटन डी कॉक ने खेली अपनी सबसे बड़ी पारी, वेस्टइंडीज पर मंडराया पारी स (Image Source: Twitter)
IANS News
By IANS News
Jun 12, 2021 • 01:22 PM

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (नाबाद 141) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने यहां डैरन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। यह डी कॉक के टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी है। 

IANS News
By IANS News
June 12, 2021 • 01:22 PM

देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड

Trending

मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 97 रन पर ढेर होने वाली विंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 82 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और अब वह पारी के हार की कगार पर है।

साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 322 रन का स्कोर बनाया था। विंडीज अभी साउथ अफ्रीका के स्कोर से 143 रन पीछे है।

28 साल के डीकॉक ने छठे विकेट के लिए वियाम मुल्डर के साथ 53 रनों की साझेदारी की। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 46 और एडेन मारक्रम ने 60 रनों की पारी खेली।

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 75 रन देकर चार विकेट और जे सील्स ने 75 रन पर तीन विकेट लिए।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में रोस्टन चैज 21 और जर्मेन ब्लैकवुड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 7, कायरन पॉवेल ने 14, शाई होप और काइल मेयर्स ने 12-12 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा और एनरिक नॉटर्ज ने दो-दो विकेट लिए। 
 

Advertisement

Advertisement