Advertisement

इशांत शर्मा की कहर बरपाती गेंद से वेस्टइंडीज कपकपाया (लंच)

किंग्सटन (जमैका), 30 जुलाई (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर शनिवार को भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 88 रनों के कुल योग

Advertisement
वेस्टइंडीज बनाम भारत इमेज
वेस्टइंडीज बनाम भारत इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2016 • 11:02 PM

किंग्सटन (जमैका), 30 जुलाई (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर शनिवार को भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में 88 रनों के कुल योग पर चार विकेट गंवा दिए हैं। अनुभवी मार्लन सैमुएल्स 14 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रोस्टन चेज ने खाता नहीं खोला है। कैरेबियाई टीम का चौथा विकेट जेम्स ब्लैकवुड (62) के रूप में 88 रनों पर ही गिरा था। अनुष्का ने कोहली को दिया विराट धोखा, किसी और संग कर ली सगाई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2016 • 11:02 PM

ब्लैकवुड ने सैमुएल्स के साथ मिलकर अपनी टीम को शुरुआती झटकों से उबारने का प्रयास किया था लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें आउट कर भारत को भोजनकाल से ठीक पहले बड़ी सफलता दिलाई।

Trending

मेजबान टीम ने एक समय मात्र सात रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद ब्लैकवुड और सैमएल्स ने पूरे समय के साथ एक सत्र तक भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और अपनी टीम को बेहतर स्थिति में लाने का काम किया।

ब्लैकवुड और सैमुएल्स ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की। ब्लैकवुड ने अपनी 62 गेदों की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। 

भारत ने चार रनों पर ही अपने दो शुरुआती विकेट गंवा दिए थे। क्रेग ब्राथवेट एक रन बना सके जबकि डारेन ब्रावो (0) खाता भी नहीं खोल सके। राजेंद्र चंद्रिका (5) का विकेट सात के कुल योग पर गिरा।

ब्राथवेट और ब्रावो को इशांत शर्मा ने चलता किया जबकि चंद्रिका को मोहम्मद समी ने आउट किया।

भारत चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से जीत हासिल की थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement