दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 36 साल के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) की वापसी हुई है। रामपॉल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2015 में खेला था। टीम की कमान पोलार्ड के हाथों में है और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निकोलस पूरन को मिली है।
रामपॉल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के मैजूदा सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अब तक सात मैचों मे उन्होंने 17 विकेट अपने खाते में डाले हैं। साथ ही अनकैप्ड ऑलराउंडर रोस्टन चेस को टीम में मौका मिला है, जिन्होंने एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। चेस ने मौजूदा सीपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है।
इसके अलावा रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन को चुना गया है।