Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम घोषित,ये बड़ी खिलाड़ी बाहर

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अगले महीने डर्बी में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली...

Advertisement
West Indies Women Cricket Team
West Indies Women Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2020 • 02:43 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अगले महीने डर्बी में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के साथ होने वाले पांच टी-20 मैच 21, 23, 26, 28 और 30 सितंबर को खेले जाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2020 • 02:43 PM

इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की मेजबानी करने वाली थी। हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया था। वहीं इसके बाद कोरोना वायरस के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भी इंग्लैंड का दौरा करने से मना कर दिया।

Trending

वेस्टइंडीज की टीम अपने मुख्य तेज गेंदबाज अनीसा मोहम्मद के बिना ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। अनिसा वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के कारण और यात्रा प्रतिबंधों के कारण इस दौरे से हट गई हैं।

सीडब्ल्यूआई ने एक बयान में कहा, " सभी खिलाड़ियों को कोविड-19 संबंधित चिंता के कारण टीम चयन को अस्वीकार करने का विकल्प दिया गया था। अनीसा मोहम्मद एकमात्र संभावित चयनकर्ता थीं जिन्होंने इंग्लैंड दौरे के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था।"

टीम में शामिल गैर अनुभवी खिलाड़ी केशिया शुल्ट्ज का 30 अगस्त को इंग्लैंड रवाना से पहले इस सप्ताह कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा।

वेस्टइंडीज महिला टीम: स्टेफनी टेलर (कप्तान), आलियाह अलेने, शेमेन कैंपबेल, ब्रिटनी कूपर, शमिलिया कॉनेल, डिआंड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, चेरी फ्रेजर, शबिका गजनबी, शेनता ग्रिमंड, चेंले हेनरी, ली-एनी किर्बी, हैली मैथ्यूज, नताश मैक्लीन, चेडियन नेशन, करिश्मा रामह्रैक, केशिया शुल्ट्ज, शकीरा सेलमान।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement