West Indies named 15-man squad for their Test tour of Sri Lanka (Image Source: Google)
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड जेरेमी सोलोज़ानो को मौका मिला है, जिन्होंने 2014 में वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। इसके अलावा वह वेस्टइंडीज ए टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
शैनन गेब्रियल की टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण अगस्त में पाकिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ओपनिंग बल्लेबाज कीरन पॉवेल या तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं।
स्पिनर वीरसामी परमॉल की टीम छह साल बाद टीम में जगह मिली है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2015 मैच खेला था। हालांकि रहकीम कॉर्नवॉल और जोमेल वॉरिकन स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख विकल्प रहेंगे।