Cricket Image for साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान T20I सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित,39 सा (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2020 में खेला था। इसके अलावा शिमरोन हेटमायर और शेल्डन कॉटरेल की टीम में वापसी हुई है।
सुनील नारायण टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्होंने पहले ही क्रिकेट वेस्टइंडीज को सूचित कर दिया था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार नहीं हैं।
टीम में 39 साल के तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स को भी जगह मिली है। जो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा क्रिस गेल और एविन लुईस ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है। निकोलस पूरन टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।