Advertisement

कोरोना के बीच पहली टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना हुई वेस्टइइंडीज क्रिकेट टीम,देखें पूरा शेड्यूल

सेंट जॉन (एंटीगा), 9 जून| वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एंटीगा से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज की रिपोर्ट के

Advertisement
England vs West Indies
England vs West Indies (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 09, 2020 • 05:10 PM

सेंट जॉन (एंटीगा), 9 जून| वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए एंटीगा से इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आठ जुलाई से होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज की रिपोर्ट के अनुसार, टीम सोमवार शाम को दो चार्टर विमान से इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। इसमें खिलाड़ी और टीम के सपोर्ट स्टाफ शामिल थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 09, 2020 • 05:10 PM

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, "दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।"

Trending

मंगलवार को मैनचेस्टर पहुंचने के बाद एक बार फिर से पूरी टीम की कोविड-19 टेस्ट की जाएगी। इंग्लैंड में कैरेबियाई टीम 'बायो सिक्योर एनवॉयरमेंट' में रहेगी।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी। पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज की टीम : जेसन होल्डर (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, एनकेरुमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शामर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेज, रखीम कॉर्नवाल, शेन डाउरिच, केमार होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर, केमार रोच।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

• पहला टेस्ट, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 8-12 जुलाई को एजेस बाउल में

• दूसरा टेस्ट, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 16-20 जुलाई,ओल्ड ट्रैफर्ड में

• तीसरा टेस्ट,इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: 24-28 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड में
 

Advertisement

Advertisement