IPL के बाद वेस्टइंडीज पहली बार खेलेगी नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल (Image Source: IANS)
West Indies vs Netherlands ODI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम नीदरलैंड के अपने पहले सीमित ओवरों के दौरे की शुरूआत मई-जून में करेगी। यह दौरा तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए होगा। वनडे सीरीज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होगी। मेजबान के रूप में भारत पहले ही मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है।
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 जून और तीसरा और आखिरी वनडे 4 जून को होगा। सभी मुकाबले एमस्टेलवीन के वीआरए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने शनिवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन के बाद यह सीरीज खेली जाएगी।