Advertisement
Advertisement
Advertisement

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 71 रनों से हराया,देखें मैच की हाइलाइट्स

किम्बर्ले, 21 जनवरी | वेस्टइंडीज ने सोमवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम से 71 रनों से हार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले विंडीज ने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 21, 2020 • 12:09 PM
West Indies U-19 Cricket Team
West Indies U-19 Cricket Team (Twitter)
Advertisement

किम्बर्ले, 21 जनवरी | वेस्टइंडीज ने सोमवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को डकवर्थ लुइस नियम से 71 रनों से हार इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इससे पहले विंडीज ने अपने पहले मैच में आस्ट्रेलिया को हराया था। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 267 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उसकी हार तय लग रही थी। 43.4 ओवरों में उसने नौ विकेट खोकर 184 रन ही बनाए थे। यहां बारिश आ गई और फिर अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए विंडीज को जीत दे दी।

Trending


विंडीज के लिए एक बार फिर नयीम यंग ने जीत में अहम भूमिका निभाई और पांच विकेट झटके। उनके अलावा एशमीड नेड ने दो और मैथ्यू पैट्रिक ने एक विकेट निकाला। यंग ने बल्ले से भी तेज तर्रार पारी खेली और 41 गेंदों पर 55 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।

इंग्लैंड के सर्वोच्च स्कोरर टॉम क्लार्क रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली। बेन चार्ल्सवर्थ ने 36 रन बनाए। जैस हेन्स ने 27 और कासे एल्ड्रीज ने 21 रन बनाए।

इससे पहले, केल्वन एंडरसन ने विंडीज के लिए नाबाद 86 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 105 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए। यंग ने निचले क्रम में बल्ले से भी अहम योगदान दिया और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement