किंग्सटन (जमैका), 31 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 109) के शतक और चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी 98 रनों की साझेदारी की मदद से मेजबान वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 75 और पुजारा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने शिखर धवन (27) के रूप में एक विकेट गंवाया था। वेेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दिया धमकी।
दूसरे दिन राहुल और पुजारा संयम के साथ खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए विकेट पर टिके रहे। राहुल ने अपना तीसरा शतक 182 गेंदों पर पूरा किया। वह कैरेबिायई टीम के खिलाफ उसके घर में पहली बार खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
राहुल ने अपनी 199 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी ओर, पुजारा (नाबाद 37) ने अपने मिजाज के मुताबिक खेलते हुए 131 गेंदों पर तीन चौके लगाए हैं।