Advertisement

जमैका टेस्ट : के.एल राहुल के कमाल से वेस्टइंडीज घबराया

किंग्सटन (जमैका), 31 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 109) के शतक और चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी 98 रनों की साझेदारी की

Advertisement
वेस्टइंडीज बनाम भारत
वेस्टइंडीज बनाम भारत ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 31, 2016 • 10:50 PM

किंग्सटन (जमैका), 31 जुलाई (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को भोजनकाल तक लोकेश राहुल (नाबाद 109) के शतक और चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी 98 रनों की साझेदारी की मदद से मेजबान वेस्टइंडीज पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेटने के बाद भारत ने पहले दिन स्टम्प्स तक एक विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दिन का खेल खत्म होने तक राहुल 75 और पुजारा 18 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने शिखर धवन (27) के रूप में एक विकेट गंवाया था। वेेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को दिया धमकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 31, 2016 • 10:50 PM

दूसरे दिन राहुल और पुजारा संयम के साथ खेलते हुए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए विकेट पर टिके रहे। राहुल ने अपना तीसरा शतक 182 गेंदों पर पूरा किया। वह कैरेबिायई टीम के खिलाफ उसके घर में पहली बार खेलते हुए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Trending

राहुल ने अपनी 199 गेंदों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया है। दूसरी ओर, पुजारा (नाबाद 37) ने अपने मिजाज के मुताबिक खेलते हुए 131 गेंदों पर तीन चौके लगाए हैं।

भारत पहली पारी की तुलना में अभी 11 रन पीछे है लेकिन वह बेहद मजबूत स्थिति कायम कर चुका है,जहां से वह बड़ी बढ़त हासिल कर सकता है। रविचंद्रन अश्विन ने कुछ इस अंदाज में किया खुशी का इजहार।

इससे पहले, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 196 रनों पर समेट दी थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेाबजी कर रही मेजबान टीम ने 52.3 ओवरों का सामना किया। उसकी ओर से जेम्स ब्लैकवुड ने सबसे अधिक 62 रन बनाए। इसके अलावा मार्लन सैमुएल्स ने 37 तथा अपना पहला टेस्ट खेल रहे मिग्वेल कुमिंस ने नााद 24 रन बनाए।

चार मैचों की सीरीज में मेजबान टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 92 रनों से हार मिली थी। यह विदेश में भारत की सबसे बड़ी जीत है। उस मैच में अश्विन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए थे।

Advertisement

TAGS
Advertisement