सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 99) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को निराश करते हुए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को भोजनकाल तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 316 पर पहुंचा दिया। मेजबान टीम पहले सत्र में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। अश्विन और साहा छठे विकेट के लिए 190 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। मैथ्यू हेडन का कोहली को लेकर बड़ा बयान, क्रिकेट का नया भगवान है कोहली।
अश्विन अपने चौथे शतक से एक रन दूर हैं, जबकि साहा को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए सात रनों की और दरकार है।
भारत ने पहले दिन (मंगलवार) को 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अश्विन ने साहा के साथ मिलकर भारत को संभाल लिया और मेजबानों को विकेट से महरूम भी रखा।