तीसरा टेस्ट: अश्विन और साहा का तूफान, वेस्टइंडीज उड़ा (लंच रिपोर्ट)
सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 99) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को निराश करते हुए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को भोजनकाल तक भारत को कोई
सेंट लूसिया, 10 अगस्त (CRICKETNMORE): रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 99) और रिद्धिमान साहा (नाबाद 93) ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को निराश करते हुए चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को भोजनकाल तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम का स्कोर 316 पर पहुंचा दिया। मेजबान टीम पहले सत्र में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाई। अश्विन और साहा छठे विकेट के लिए 190 रनों की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं। मैथ्यू हेडन का कोहली को लेकर बड़ा बयान, क्रिकेट का नया भगवान है कोहली।
अश्विन अपने चौथे शतक से एक रन दूर हैं, जबकि साहा को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए सात रनों की और दरकार है।
Trending
भारत ने पहले दिन (मंगलवार) को 126 रनों पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद अश्विन ने साहा के साथ मिलकर भारत को संभाल लिया और मेजबानों को विकेट से महरूम भी रखा।
अश्विन ने अभी तक अपनी पारी में 257 गेंदें खेलीं हैं और पांच चौके लगाए हैं। जबकि साहा ने 208 गेंदों में 12 चौके लगाए हैं।
दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने दिन की अच्छी शुरुआत की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट लेने का एक भी मौका नहीं दिया। अश्विन किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं थे। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि उनका ध्यान विकेट पर जमे रहने पर है। सचिन ने दिया निर्देश, कहा ऐसा होगा तभी ओलिंपिक में बनेगी हमारी पकड़।
वहीं साहा ने आज अश्विन से ज्यादा रन जोड़े। वह पहले दिन 46 रनों पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन के पांचवें ओवर में उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अश्विन ने जहां एक-एक रन लेकर अपना खाता चालू रखा वहीं साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले और कई बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।